पीलीभीत: बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहे श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार श्रमिक की सड़क हादसे में जान चली गई। असम हाइवे पर उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के …

पीलीभीत, अमृत विचार। बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार श्रमिक की सड़क हादसे में जान चली गई। असम हाइवे पर उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा के रहने वाले 26 वर्षीय राधेश्याम पुत्र श्यामलाल मजदूरी करते थे। गुरुवार सुबह वह अपनी बहन कुसुमा देवी को उसकी ससुराल न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम दुबहा में छोड़ने गए थे। दिन भर बहन की ससुराल में रुकने के बाद देर शाम बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। असम हाईवे पर रिछौला जंगल के पास पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त कर परिवार वालों को बुलाया गया। जिसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: जीएम बोले- गन्ना मंत्री ने कॉलर पकड़कर घसीटा…और जान से मारने की दी धमकी

संबंधित समाचार