कन्नौज : घर के अंदर चाकू से गोदकर युवक की हत्या
अमृत विचार, तिर्वा, कन्नौज। घर के अंदर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर्व्ड गई। वारदात की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।देर शाम ग्रामीणो ने दोस्तों के साथ युवक को पार्टी करते देखा था। थाना ठठिया के खैरनगर गांव निवासी …
अमृत विचार, तिर्वा, कन्नौज। घर के अंदर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर्व्ड गई। वारदात की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।देर शाम ग्रामीणो ने दोस्तों के साथ युवक को पार्टी करते देखा था।
थाना ठठिया के खैरनगर गांव निवासी राजू 32 पुत्र राजाराम कोरी की पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी।वह घर पर अकेला था।शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणो ने कुछ दोस्तों के साथ युवक को पार्टी करते देखा था।शनिवार की सुबह जब उसकी पत्नी ने युवक का फोन लगाने पर जब नही उठा तो उसने पडोस में बात कराने के लिए कहा।
जब पडोसी उसके घर गया वंहा पर खुन से लथपथ शव देखकर वह शोर मचाने लगी।शोरगुल सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें:- बांदा : डबल मर्डर से हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
