अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव के दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। भरतकुंड महोत्सव के पांचवें दिन विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें देश भर से नामी गिरामी पुरुष और महिला पहलवानों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नागेंद्र दास हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा संदीप पहलवान राजस्थान, पायल पहलवान गोरखपुर व ईशा वाराणसी, मोनू राजस्थान व गूंगा बरेली, रोशनी बनारस …

अयोध्या, अमृत विचार। भरतकुंड महोत्सव के पांचवें दिन विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें देश भर से नामी गिरामी पुरुष और महिला पहलवानों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नागेंद्र दास हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा संदीप पहलवान राजस्थान, पायल पहलवान गोरखपुर व ईशा वाराणसी, मोनू राजस्थान व गूंगा बरेली, रोशनी बनारस और नीतू गोरखपुर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इसके अलावा भगवान दीन तुलसीपुर मांझा, विनोद पंजाब, बिजली गोण्डा, काली प्रसाद मुमताज़नगर की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह और विशिष्ट अतिथि डा. संदीप सिंह, थानाध्यक्ष केके मिश्रा और अध्यक्षता कर रहे पहलवान ध्रुवदेव पाण्डेय का महोत्सव अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय, सचिव अंबरीश पाण्डेय, खेल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, उपाध्यक्ष अजय सिंह, अश्विनी तिवारी ने स्वागत किया।

इससे पहले चौथे दिवस पर बनारस की भजन गायिका ममता शर्मा, आरटी एकेडमी, करन अर्जुन का गायन, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का भजन गायन हुआ। अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ न्यास की तरफ से सम्मान किया गया। इस मौके पर गिरीश पाण्डेय डिप्पूल, सतीश पाण्डेय, योगेश मिश्रा, सचिन तिवारी, सुमित तिवारी बागी, महंत अरविन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-गरमपानी: खराब हुई पहाड़ी दालों की उपज किसान फिर मायूस

संबंधित समाचार