बरेली: इत्तेहाद की बुनियाद पर निकाय चुनावों में जीत करें हासिल- तौकीर रजा
बरेली, अमृत विचार। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आईएमसी कार्यालय पर शनिवार से चेयरमैन पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। पहले दिन 6 आवेदन हुए जिन में बहेड़ी से एक, शेरगढ़ और फरीदपुर से दो-दो, ठिरिया से एक आवेदन हुआ। आवेदकों ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात की। यह भी पढ़ें- …
बरेली, अमृत विचार। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आईएमसी कार्यालय पर शनिवार से चेयरमैन पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। पहले दिन 6 आवेदन हुए जिन में बहेड़ी से एक, शेरगढ़ और फरीदपुर से दो-दो, ठिरिया से एक आवेदन हुआ। आवेदकों ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिले के पांच ब्लॉकों में फैला डेंगू, संवेदनशील किया घोषित
इस मौके पर मौलाना ने कहा कि मुल्क को हिंदू- मुसलमान के बीच बांटा जा रहा है। मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे नफरत फैलाने वालों को कोई मौका मिले। उन्होंने कहा पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को आया कि 90 प्रतिशत मुसलमान एक पार्टी को थोक में वोट कर रहे थे।
मुसलमानों के वोट से उस पार्टी को ताकत मिली और उसके विधायकों की संख्या सौ के पर हो गई, जबकि सच यह है कि उनका परंपरागत वोटर बड़ी संख्या में भाजपा की तरफ हो गया है। मुसलमानों की समस्याओं पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। दूसरों की गुलामी से बेहतर है कि खुद ताकत बने इत्तेहाद व इत्तेफाक की बुनियाद पर निकाय चुनावों में जीत हासिल की जाए।
इत्तेहाद कर लिया जाए तो बड़ी तादाद में हिंदू भाई आप के साथ खड़े होंगे। भाई चारे के लिए हिंदू मुस्लिम को एक साथ खड़ा होना होगा तभी हम गंगा -जमुनी तहजीब कायम रख सकते हैं। इस मौके पर डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक, साजिद सकलैनी, मोइन सिद्दीकी, फरहत खान, तकदीरूल हसन, कफील अंसारी, गोलू मिर्जा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंडलायुक्त के प्रयास से किला पुल की होगी मरम्मत, 4.88 करोड़ मंजूर
