रामपुर : जांबाजो ने नगर कीर्तन में दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। शहर में निकले नगर कीर्तन में जांबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। बैंड की धुन पर बोले सोनिहाल-सत श्री अकाल गूंजता रहा। इसके अलावा कव्वालियां और भजन भी पेश किए गए। जुलूस के रास्तों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था और …

रामपुर, अमृत विचार। शहर में निकले नगर कीर्तन में जांबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। बैंड की धुन पर बोले सोनिहाल-सत श्री अकाल गूंजता रहा। इसके अलावा कव्वालियां और भजन भी पेश किए गए।

जुलूस के रास्तों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था और जगह-जगह स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जलपान कराया गया। इसके अलावा सिख संगत ने झाड़ू से सड़कों को साफ किया और पानी से धोया। नगर कीर्तन में पंच प्यारे, सवारी साहिब और घोड़ों पर सवार सिख संगत शामिल थी। स्कूली बच्चे बैंड की धुन पर शबद कीर्तन प्रस्तुत करते चल रहे थे। इसके अलावा गदका और डांडिया ने भी लोगों को आकृषित किया।

श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 553वें प्रकाशोत्सव पर्व पर रविवार को गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी और गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहब के तत्वावधान में खालसा मोहल्ला से अपराह्न 3:30 बजे नगर कीर्तन शुरू हुआ। जोकि शाहबाद गेट, राहे मुर्तजा, गन्ना सोसायटी ,थाना सिविल लाइंस से होता हुआ रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा रोड होते हुए श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से होते हुए गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा पर रात 9 बजे पहुंचा।

नगर कीर्तन में सबसे आगे एंबुलेंस ,नगाड़ा, ढोल, ताशे, घोड़े, सोनी बैंड ,गदका पार्टी ,गुरु नानक दरबार पब्लिक स्कूल की ओर से पीटी करते छात्र-छात्राएं, भांगड़ा टीम उसके बाद स्केटिंग करते बच्चे चल रहे थे। राम सिमरन जत्था, अखंड कीर्तनी जत्था, और तारक एजुकेशनल स्कूल पटवाई, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मिलक, व्हाइट हॉल स्कूल की ओर से पीटी, बैंड और भांगड़ा टीमों ने समां बांध दिया।

नगर कीर्तन में जांबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। मस्ताना बैंड ने शबद कीर्तन और भजन सुनाए। नगर कीर्तन के अंत में श्री नानकमत्ता साहिब से आई बस में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी विराजमान थे और संगत द्वारा दर्शन किए जा रहे थे। अंत में नाम सिमरन जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जा रहा था। ‌नगर कीर्तन को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा था।

नगर कीर्तन में यह रहे शामिल
नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना, ओंकार सिंह, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह होरा, सुरेंद्र सिंह चावला, गुरजीत सिंह माटा, राधेश्याम अरोड़ा, पपिंदर सिंह, हरीश अरोड़ा, विंद्रपाल सिंह खुराना, जसमीत सिंह, रविंद्र सिंह टोनी, सतिंदर सिंह अहूजा, गुरबचन सिंह , नरेंद्र पाल सिंह, जगजीत सिंह गुरजीत सिंह अहूजा, प्रधान निर्मल सिंह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, भूपेंदर सिंह प्रधान, महेंद्र सिंह सेक्रेटरी गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर, प्रेम अरोड़ा, धनवंत सिंह, नागपाल, इंद्रजीत सिंह चितकारा, गुलशन अरोड़ा,
तरनदीप सिंह ग्रोवर आदि।

सांसद ने भी कि गुरु महाराज के किए दर्शन
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने नगर कीर्तन में पहुंचकर गुरु महाराज के दर्शन किए। सांसद का प्रबंधक कमेटी द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। इनके अलावा भाजपा नेता राजीव मांगलिक द्वारा प्रबंधक कमेटी का स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें:- संभल: रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार