मुरादाबाद : यात्री ट्रेनों की तरह मोबाइल पर देख सकेंगे मालगाड़ी की स्थिति, जुलाई 2023 तक तैयार हो जाएगा साफ्टवेयर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। यात्री ट्रेनों की तरह मोबाइल एप पर मालगाड़ी वास्तविक स्थिति जान सकेंगे। इस सुविधा से व्यापारियों के लिए मालगाड़ी से सामान भेजना और मंगाना आसान हो जाएगा। व्यापारी मोबाइल पर ही जान लेंगे उनके द्वारा भेजा गया या मंगाया सामान कहां तक पहुंचा है। रेलवे मोबाइल साफ्टवेयर तैयार करा रहा है। रेल प्रशासन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। यात्री ट्रेनों की तरह मोबाइल एप पर मालगाड़ी वास्तविक स्थिति जान सकेंगे। इस सुविधा से व्यापारियों के लिए मालगाड़ी से सामान भेजना और मंगाना आसान हो जाएगा। व्यापारी मोबाइल पर ही जान लेंगे उनके द्वारा भेजा गया या मंगाया सामान कहां तक पहुंचा है। रेलवे मोबाइल साफ्टवेयर तैयार करा रहा है।

रेल प्रशासन यात्री ट्रेनों की तरह मालगाड़ी के इंजन में भी ट्रैकिंग सिस्टम लगाने जा रहा है। यह सिस्टम रेलवे के मुख्य सर्वर से जुड़ा होगा। जिसके बाद मोबाइल एप के द्वारा मालगाड़ी की जानकारी देने के लिए साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। उसके बाद कोई भी व्यक्ति मालगाड़ी का नंबर डाल कर मोबाइल या कंप्यूटर पर मालगाड़ी की लाइव लोकेशन देख सकेगा।

रेलवे की योजना है कि माल ढुलाई बढ़ाने के लिए माल भेजने वाले उद्योगपति और कारोबारियों को अधिक से अधिक सुविधा व जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे व्यापारियों का रेलवे पर भरोसा बढ़ सके। इस सिस्टम से व्यापारी को यह पता चलता रहेगा कि उनका भेजा गया माल इस समय कहा तक पहुंच चुका है।

जुलाई 2023 तक तैयार हो जाएगा साफ्टवेयर
सामान्य मालगाड़ी का नंबर अलग होता है। उसका भी नंबर डाल कर व्यापारी इस मोबाइल एप पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे साफ्टवेयर बनाने के लिए 23.85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साफ्टवेयर तैयार करने का काम क्रिस को सौंपा गया है। जुलाई 2023 तक साफ्टवेयर तैयार करने का लक्ष्य है। अगले वर्ष का टाइम टेबल लागू होते ही व्यापारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह कहा कहना है कि  मालगाड़ी में माल बुक कराने वालों को रेलवे द्वारा लगातार बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इस साफ्टवेयर से मोबाइल एप पर व्यापारियों को उनके माल की हर समय जानकारी रहेगी। रेलवे बोर्ड से इस कार्य के लिए बजट आवंटित कर दिय गया है। अगले साल जुलाई तक यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्टेशन परिसर में है वाहन तो चुकाना पड़ेगा पार्किंग शुल्क, ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान

 

संबंधित समाचार