प्रदर्शन : निवेशकों और कार्यकर्ताओं ने बुलंद की आवाज
अमृत विचार, बहराइच। सहारा इंडिया परिवार में करोड़ों रुपए जमा करके भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके जमा कर्ताओं ने आज सहारा बैंक के सामने प्रदर्शन किया। सभी ने सहारा बैंक से भुगतान करने की मांग की। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से महिलाएं एवं पुरुष जमा कर्ताओं ने बैंक कार्यालय पहुंचकर मुर्दाबाद के नारे …
अमृत विचार, बहराइच। सहारा इंडिया परिवार में करोड़ों रुपए जमा करके भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके जमा कर्ताओं ने आज सहारा बैंक के सामने प्रदर्शन किया। सभी ने सहारा बैंक से भुगतान करने की मांग की। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से महिलाएं एवं पुरुष जमा कर्ताओं ने बैंक कार्यालय पहुंचकर मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा बैंक से तत्काल भुगतान कराने की मांग की। सहारा बैंक में कार्य करने वाले एजेंटों ने भी जमा कर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया तथा भुगतान करने की मांग की।
जिले के मिहीपुरवा कस्बा में सहारा बैंक की शाखा स्थित है। बैंक क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपना रूपया जमा किया है। लेकिन अब उन्हीं का रूपया बैंक वापस नहीं कर रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं के साथ जमा कर्ताओं में नाराजगी है। भुगतान न होने से गरीब, मजदूर सभी परेशान हैं, उनकी कोई नहीं सुनने वाला नहीं है। इससे नाराज लोगों ने बुधवार को शाखा के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आई हुई महिलाओं ने बताया कि मेरी बेटी की शादी थी, मेरी तबीयत खराब है, बीमार हैं, लेकिन दवा के लिए तरस रहे हैं।
क्षेत्र में आई बाढ़ की वजह से काफी नुकसान भी हो गया। हम लोगों का पैसा बैंक में जमा है, परंतु हमें वापस नहीं मिल रहा है इसके लिए हम लोग काफी परेशान हैं। सभी ने बैंक के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर जाम लग गई। प्रदर्शन में बैंक में कार्यकर्ता एजेंट भी शामिल हो गए। जिसमें सहारा बैंक के मुख्य कार्यकर्ता कयूम अंसारी ने बताया कि मिहींपुरवा क्षेत्र से करीब 500 करोड़ रुपए अभी तक जमा है जिसका भुगतान बैंक नहीं कर रही है।
ऐसे में हम लोगों से ग्राहक लड़ाई झगड़ा करते हैं। इस मामले में शाखा प्रबंधक रत्नेश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेवी सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इस नाते भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि अपने चहेते का भुगतान किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार त्रिपाठी मोटीवेटर, राजेंद्र प्रसाद कोऑर्डिनेटर, सब्बू अहमद सीएफएम ,नरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार वर्मा , सुएब अहमद ,कयूम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पांच अवैध असलहे के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
