माई हो ललनवा देदा ....भोजपुरी गायक निरहुआ के गीतों पर जमकर झूमा रामपुर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जहांगीराबाद, बाराबंकी। रामपुर महोत्सव के पांचवेंदिन भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ का निर्धारित कार्यक्रम संगीनों के साए में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर एसडीए सीओ की निगरानी में 8 थानों की फोर्स एक प्लाटून पीएसी तैनात रही। निरहुआ को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई।

खूब थिरके युवा, सेल्फी की होड़
माई हो ललनवा दई दा...,टप टप छुए पसीनवा बालम...,तोहरा में बसे राजा हमरो प्राणबा हो... व निरहुआ रिक्शा वाला के अलावा नई झूलनी के छईया बलम दुपरिया बिताईल हो.. जैसे भोजपुरी गीतों पर दर्शक खूब झूमे। दर्शको की मांग पर निरहुआ ने उड़ा रहल गुलाब बा गर्दा जे ना सुनी उ पछताई... के अलावा सबसे ज्यादा इस गाने पर भीड़ ने आनंद लिया। ए राजा हमके बनारस घुमाई द निरहुआ के इस गाने पर श्रोताओं में गजब का उत्साह दिखा।

Untitled

माई से बढ़कर कोई भगवान नहीं
प्रोग्राम की शुरुआत अच्छे संदेश के साथ हुई। भोजपुरी प्रोग्राम फूहड़पन की पहचान माना जाता रहा है। लेकिन निरहुआ ने बतौर सांसद काफी संयमित दिखे । इस मौके पर कहा कि हर घर में भगवान है वह है माई, मां की रोज पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। कहा अनुसंशित बनो अलग ओहचान बनेगी। बताया कि मां की हाथ से बनी लिट्टी चटनी से ज्यादा स्वादिष्ठ किसी देश का पकवान नहीं। मां पर आगे बोलते हुए कहा की जो सुख मां के चरणों में वह सुख नहीं मिला दुनिया में। कहा कि आम्रपाली के न आने से आप लोगों को जो निराशा मिली है उसकी भरपाई हम नहीं कर सकते।

शांति पूर्वक बीच सम्पन्न हुआ
आयोजकों द्वारा वितरण किए गए सैकड़ों वीआईपी पास की वजह से मंच पर भारी अफरातफरी का माहौल रहा। सुरक्षा कर्मियों से तू तू मैं मैं होती दिखी। हर कोई सेल्फी लेने की होड़ में जुटा रहा। मात्र 1 घंटा प्रोग्राम चला जो शांति पूर्वक सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

संबंधित समाचार