पीलीभीत में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत में शनिवार शाम 7.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और वह घरों से बाहर निकल कर खुली जगह पर आ गए। कृषि वैज्ञानिक एस एस ढाका ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और इसका एपिसेंटर पड़ोसी देश नेपाल है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी इसी तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: एसपी दफ्तर पर फूट-फूटकर रोई महिला, बोली- जहर खाऊं या फिर छोड़ दूं गांव
