शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री के सामने माननीयों ने खोला पीडब्ल्यूडी का चिट्ठा, अफसर हलकान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जमीन बचाने से लेकर निर्माण कार्यों तक में फिसड्डी साबित हो रहा महकमा, मंत्री बोले सड़कों को दुरुस्त करने में ढिलाई पर होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की समीक्षा बैठक में सांसदों और विधायकों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही का जमकर चिट्ठा खोला। विधायकों ने सड़कों के गड्ढे भरने में लापरवाही से लेकर विभागीय जमीन को कब्जा मुक्त करा पाने में ढिलाई और निर्माण कार्यों में सुस्ती के बारे में जानकारी दी।

विधायकों के तेवर देख पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हलकान होते रहे। किसी भी सवाल का ठीक से उत्तर न दे पाने पर कैबिनेट मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सुधारें करें वरना कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जल्द ही फिर समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें यह सभी शिकायतें दूर होने के साथ ही सुधार नजर आना चाहिए।


पीडब्ल्यूडी मंत्री शनिवार को विकास भवन सभागार में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय बैठक कर बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्य त्वरित गति से समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।

सख्त हिदायत दी कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा एवं लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लाभार्थीपरक योजनाओं से जनता को समय से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति का विवरण जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाय।

विधायकों ने रखे ये मामले: पुवायां विधायक चेतराम ने बताया कि उनके प्रस्तावों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती। इस पर मंत्री ने प्रस्तावों व स्वीकृत प्रस्तावों की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को दें। विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा ने निगोही पुल निर्माण की धीमी गति को विस्तृत ब्योरा दिया। साथ ही इससे दुर्घटना की संभावना जताई। उन्होंने कुछ सड़कों पर कोई भी कार्य न होने की जानकारी दी।

इस पर मंत्री ने निगोही पुल निर्माण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन सड़कों पर कार्य नहीं हुआ, उनकी जांच के आदेश दिए। वहीं विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की भूमि पर कब्जे हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कब्जा हटाने को कहा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे वह जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी। मंत्री ने एक सप्ताह में जांच कर पीडब्ल्यूडी की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को कहा।

मंत्री ने मांगे लघु सेतु के लिए प्रस्ताव: कैबिनेट मंत्री ने सांसदों और विधायकों को बताया कि लघु सेतु के लिए फंड उपलब्ध है। दो दिनों में प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए भी प्रस्ताव भेजने को कहा।


मीडिया से बोले मंत्री सभी सड़कें होंगी ठीक : सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मीडिया से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले महीने भारी वर्षा के कारण प्रदेश की सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की सड़कें जल्द से जल्द ठीक कराई जाएं।

कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस पालिसी के तहत कार्यों को कराया जाएगा और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर और विलंब या लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के साथ उनके ऊपर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

संबंधित समाचार