आगरा: 14 नवंबर से टी-20 नेशनल क्रिकेट चैम्पियनशिप फॉर डेफ का होगा आगाज
प्रतियोगिता का फाइनल 20 नवंबर को खेला जाएगा
आगरा, अमृत विचार। आगामी 14 नवंबर से जिले में देशभर के मूक-बधिर क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। यहां छठी टी-20 नेशनल क्रिकेट चैम्पियनशिप फॉर डेफ (मूक-बधिर) होगी। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराई जा रही प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 300 से अधिक मूक-बधिर क्रिकेटर विजेता ट्राफी के लिए पसीना बहाएंगे।
उत्तर प्रदेश डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पहली बार टी-20 नेशनल क्रिकेट चैम्पियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। 14 नवंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता का फाइनल 20 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी क्रिकेटर शत-प्रतिशत मूक-बधिर होंगे।
प्रतियोगिता में तेलंगाना, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, चंड़ीगढ़, तमिलनाडु, पोंडिचेरी, केरल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट, राजस्थान की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता की टेक्नीकल कमेटी चेयरमैन मनोज कुशवाह ने बताया कि 20 टीमों को चार पूल में बांटा है। सभी टीमों को लीग में चार-चार मैच खेलने होंगे।
