उप्र: अब साफ सुथरी चमचमाती रोडवेज बसों में सफर करेंगे यात्री
लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने रोडवेज यात्रियों की बेहतर सुविधा व सफर के दौरान साफ सफाई को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अब रोडवेज बसों को 200 किमी चलने पर बस रोकर सफाई धुलाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री अब साफ सुथरी और चमचमाती बसों में सफर करेंगे। परिवहन निगम लंबी …
लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने रोडवेज यात्रियों की बेहतर सुविधा व सफर के दौरान साफ सफाई को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अब रोडवेज बसों को 200 किमी चलने पर बस रोकर सफाई धुलाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री अब साफ सुथरी और चमचमाती बसों में सफर करेंगे। परिवहन निगम लंबी दूरी बसों को बीच रास्ते सफाई-धुलाई कराने की प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जहां हर 200 किमी. पर दस मिनट में बसों की सफाई धुलाई होगी। ये काम प्राइवेट वेंडर के जरिए होगा। जिसकी निगरानी के लिए कमेटी गठित होगी।
परिवहन निगम मुख्यालय पर गुरुवार को निदेशक बोर्ड की बैठक बुलाई गई। जिसमें यात्री सुविधाओं और कर्मचारियों के मामलों से जुड़े सात प्रस्ताव मंजूर किए गए। एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 229 वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें परिवहन निगम बीते छह वर्षों के लाभ की स्थिति में होने की बात कहीं गई।
इन सात प्रस्ताव पर मिली मंजूरी
-लंबी दूरी की बसों को हर 200 किलोमीटर पर रोककर सफाई धुलाई होगी।
-नियमित व संविदा चालक-परिचालकों को हर साल सीजनल वर्दी मिलेगी।
-बसों में यात्री डेविड क्रेडिट कार्ड से टिकट के पैसों का भुगतान कर सकेंगे।
-बस दुर्घटना में ड्राइवर-कंडक्टर के मौत पर यात्री राहत योजना से मदद होगी।
-बसों की चेकिंग करने वाले बस चालकों को दुर्घटना रोकने के टिप्स देंगे।
-ए, बी, सी मानक के बस अड्डों के आधार पर दिव्यांग स्टाल में छूट मिलेगी।
-सिटी बस में तैनात रोडवेज अफसरों को वेतन भत्ता नगरीय परिवहन विभाग देगा।
