मुरादाबाद : स्पोर्ट्स किट मिलने पर खिले खिलाड़ियों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमृत विचार ने 11 नवंबर के अंक में उठाया था किट नहीं मिलने का मुद्दा, मंगलवार को स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिली किट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार को स्टेडियम में खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट बांटी गई, जिसके बाद खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की। उनका कहना है कि किट मिलने के उन्हें प्रैक्टिस करने में आसानी होगी। बता दें कि अमृत विचार ने 11 नवंबर को सोनकपुर स्टेडियम में खेलो इंडिया सेंटर के तहत लगाए जा रहे कैंप में खिलाड़ियों को स्टेडियम की ओर से किट नहीं मिलने की खबर को प्रकाशित किया था, जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला और खिलाड़ियों को खेल का सामान मिल गया।

सोनकपुर स्टेडियम में एक अगस्त से खेलो इंडिया सेंटर में ''एक जिला एक खेल योजना'' के तहत कुमारी नेहा के नेतृत्व में हॉकी कैंप संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्टेडियम के 30 खिलाड़ियों का पंजीकरण है। मंगलवार को स्टेडियम में करीब 2 बजे नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने हॉकी के सभी खिलाड़ियों किट बांटी। जिसमें ट्रैकशूट, टी-शर्ट, नेकर, शॉक्स और दो जोड़ी शूज शामिल थे। किट मिलते ही खिलाड़ियों के चहरे खिल उठे। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, डॉ अजय पाठक, यश शुक्ला, सचिन विश्नोई, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : लोन के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, 14 लड़कियों समेत 20 आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार