मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से फल विक्रेता की मौत, भीड़ ने की तोड़फोड़ की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कपड़ा कारोबारी पर आरोपी को भगाने का आरोप, पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर तलाश शुरू की

मुरादाबाद, अमृत विचार। तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने मंगलवार को शहर में फल विक्रेता की जान ले ली। दुर्घटना से उग्र भीड़ ने उस कपड़ा कारोबारी के शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ करने की कोशिश की, जिस पर बाइक चालक को भगाने का आरोप है। पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बड़ा विवाद टल गया। मझोला पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश में जुटी है।

मझोला थाना क्षेत्र में प्रकाश नगर गली नंबर तीन का रहने वाला 30 वर्षीय हीरालाल फेरी लगाकर फल बेचता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह प्रकाश नगर चौराहे पर फल का ठेला लगाया हुआ था। फल कारोबारी किसी काम से सड़क पार कर रहा था। तभी चौधरी चरण सिंह तिराहे की तरफ से आई एक तेज रफ्तार बाइक की वह चपेट में आ गया। बाइक की जोरदार टक्कर से हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। 

उग्र भीड़ ने फरार होने की फिराक में जुटे बाइक चालक को मौके पर दबोच लिया। हादसा कृष्णा गारमेंट के सामने हुआ था। भीड़ का आरोप है कि एक कपड़ा कारोबारी भी मौके पर आ गया। आरोपी बाइक चालक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराते हुए बाइक की चाबी आरोपी के सुपुर्द कर दी। मौका पाते ही आरोपी युवक बाइक लेकर फरार हो गया। इधर हादसे की भनक लगते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्हें रोता बिलखता देखकर भीड़ उग्र हो गई। भीड़ कपड़ा कारोबारी के शोरूम की ओर बढ़ने लगी। 

ऐन वक्त पर मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ में शामिल लोगों से बातचीत शुरू की। थाना प्रभारी ने आश्वास्त किया कि आरोपी चाहे जो हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। तब भीड़ का आक्रोश कम हुआ। भीड़ की सहमति पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया। घटना के बावत थाना प्रभारी ने कहा कि फल कारोबारी का शव मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : स्पोर्ट्स किट मिलने पर खिले खिलाड़ियों के चेहरे

संबंधित समाचार