Sunny Leone 2019 Cheating Case: केरल HC ने Criminal Proceedings पर रोक लगाई 

Sunny Leone 2019 Cheating Case: केरल HC ने Criminal Proceedings पर रोक लगाई 

केरल उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अभिनेत्री सनी लियोन और दो अन्य के खिलाफ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर आगे की कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी। 

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अभिनेत्री सनी लियोन और दो अन्य के खिलाफ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर आगे की कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी। 

न्यायमूर्ति जियाद रहमान ने अभिनेत्री की ओर से दायर याचिका पर गौर करते हुए यह निर्णय लिया। राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने चार साल पहले कोझीकोड में मंच पर एक प्रस्तुति के लिए एक कंपनी के साथ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर सनी लियोनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

लियोन ने केरल उच्च न्यायालय का रुख करते हुए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था। अभिनेत्री ने याचिका में अपने, अपने पति और उनके कर्मचारी के खिलाफ लगाए आरोपों को खारिज किया था और दावा किया था कि वे किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहे। अपराध शाखा ने एर्नाकुलम जिले के शियास कुंजुमोहम्मद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। कुंजुमोहम्मद कार्यक्रम के संचालक थे। 

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: ढखेरवा पुल से युवक ने शारदा नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी 
लखनऊ: इप्सेफ ने जारी किया बयान- कहा सजग हो जायें कर्मचारी, नहीं तो खत्म हो जायेगीं सरकारी नौकरियां
लखीमपुर खीरी: पति की मौत के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, भ्रूण हत्या कराने के चक्कर में गई जान
बरेली: देवचरा में भाजपा पर गरजे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ये संविधान मंथन का चुनाव है
Loksabha Elections 2024: 'अब नहीं फेंके जाते पत्थर, शान से कश्मीर में लहर रहा है तिरंगा', बदायूं में गरजे अमित शाह
कन्नौज में उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी से जब्त किए 4.81 लाख रुपये, बनाता रहा इधर-उधर के बहाने