एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली।  दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दी।  विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी।

ये भी पढ़ें:-कृष्णा के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया थाः डॉ रेड्डी

धनशोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जमानत
न्यायाधीश ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच के सिलसिले में फर्नांडीज को कई बार समन जारी किया। फर्नांडीज को पहली बार पूरक आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था।

ईडी के पहले आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में फर्नांडीज का आरोपी के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीज और साथी अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: घर में वापसी के बाद भी नहीं बदला व्यवहार, अर्चना नें फिर पार की हदें

 

संबंधित समाचार