बहराइच: सात दिनों से चल रहा धरना एसडीएम के आश्वासन पर हुआ समाप्त
भाकियू टिकैत के लोग कर रहे थे प्रदर्शन
अमृत विचार, जरवलरोड/ बहराइच। जरवल ब्लॉक के घाघराघाट में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता सात दिनों से धरना दे रहे थे। बुधवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन घाघराघाट में चल रहा था सातवें दिन एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। किसानों की महापंचायत में शामिल होने पहुंचे के लिए पहुंचे थे। सभी ने महापंचायत का एलान किया था। अनिश्चितकालीन धरने में एसडीएम महेश कुमार कैथल पहुंचे। उन्होंने किसानों से वार्ता की। साथ ही मांगों पर अमल करने की बात कही। जिस पर अनशन समाप्त हो गया।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष जोगिंदर पहलवान,दृगराज यादव, रामजस यादव, राम सिंह वर्मा, राजाराम गौड,रामानंद गौतम,जग जीवन निषाद, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष रंजना चौहान, पारसनाथ यादव,रक्षाराम लोधी समेत किसान उपस्थित रहे।
