मुरदाबाद : आर्यन-आद्या ने स्वर्ण जीत कर बढ़ाया मान

उपलब्धि: दोनों खिलाड़ियों ने पक्का किया आल इंडिया प्रतियोगिता का टिकट

मुरदाबाद : आर्यन-आद्या ने स्वर्ण जीत कर बढ़ाया मान

मुरादाबाद, अमृत विचार। सब जूनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। जिसमें यहां के पांच खिलाड़ियों ने पदक जीत कर शहर का मान बढ़ाया है। इसमें आर्यन राय और आद्या पाण्डेय ने स्वर्ण जीतकर ऑल इंडिया प्रतियोगिता का टिकट पक्का कर लिया है।

16mbd17
स्वर्ण पदक विजेता आर्यन राय और आद्या पाण्डेय।

 

जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सचिव आशय वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 12 और 13 नवंबर को किया गया था। जिसमें जनपद से मुरादाबाद स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें पांच खिलाडियों ने मेडल जीते हैं। जिसमें आर्यन राय और आद्या कुमार पाण्डेय ने स्वर्ण, अरनव कुमार, नवोदित प्रताप ने रजत और प्रज्जवल राय ने कांस्य पदक जीता है।

 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर आर्यन राय, आद्या कुमार पाण्डेय ने दो और तीन दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप का टिकट कटाया है। बुधवार को खिलाड़ियों के सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, जिला ओलंपिक सचिव डा.अजय पाठक ने खिलाड़ियों को स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिन्दू कॉलेज ने जीती ट्राफी
मुरादाबाद।  हिंदू कालेज में चल रही एमजेपी रुविवि अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 10 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हिंदू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत सिंह ने की। फाइनल मुकाबला हिंदू कॉलेज और डीएके डिग्री कॉलेज के बीच हुआ। हिंदू कॉलेज ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। विशेष अतिथि डॉ. एस मटेला, हिमांशु यादव, प्रो. आनन्द सिंह एवं देशकांत त्यागी उपस्थित रहे। संचालन हिन्दू कॉलेज क्रीड़ा समिति के सदस्य  चंद्रजीत कुमार यादव व क्रीड़ा सचिव पंकज सिंह ने किया।  डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजीत कुमार मौर्य, राजेश तोमर एवं रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।