ट्रांसजेंडर्स के साथ काम कर मिला सीखने का सौभाग्य, रहा अविश्वसनीय अनुभव- नवाजउद्दीन सिद्दिकी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नवाजउद्दीन ने हड्डी मे 80 से ज्यादा रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है। नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि रियल लाइफ की ट्रांस महिलाओं के साथ काम करना हड्डी में एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, एक सम्मान और समुदाय के बारे में अधिक समझने और सीखने का सौभाग्य।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी अपनी आने वाली फिल्म हड्डी मे ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने अपनी आने वाली फिल्म हड्डी में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़ें:-मारीच में पुलिस ऑफिसर के किरदार मे नजर आएंगे तुषार कपूर

 नवाजउद्दीन ने हड्डी मे 80 से ज्यादा रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है। नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि रियल लाइफ की ट्रांस महिलाओं के साथ काम करना हड्डी में एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, एक सम्मान और समुदाय के बारे में अधिक समझने और सीखने का सौभाग्य। उनकी उपस्थिति सशक्त थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हड्डी 2023 में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:-भारतीय सांस्कृतिक परिदृश्य के अनुरूप नहीं OTT मंच का कंटेंट, मनोरंजन उद्योग सामग्री का करें स्व-नियमन: गोयल 

संबंधित समाचार