अयोध्या: रोजाना लगता है क्रासिंग पर जाम, नहीं बना ओवरब्रिज
अमृत विचार, गोसाईगंज/ अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे से महबूबगंज जाने वाले मार्ग पर रामगंज मोहल्ले में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर रोज जाम लग जाता है। लोगों की मांग के बाद भी यहां आज तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्रासिंग पर ट्रेन के गुजरने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी- लंबी बेतरतीब कतार लग जाती है। सुबह तो और हालत बदतर होती है क्योंकि इसी मार्ग पर सब्जी मंडी है, जहां खरीददारी करने के लिए दूर दूर के ब्यापारी आते हैं। क्रासिंग के उस पार कई विद्यालय भी है और छात्र छात्राओं के स्कूल जाने का समय भी यही रहता है। उस समय बैरियर बन्द होने पर तेलियागढ़ तिराहे तक व दूसरी तरफ रामगंज तिराहे के आगे तक वाहनों की कतार लग जाती है।हालत बदतर तब होती है जब बाइक सवार पूरी सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो जाते है। बैरियर खुलते ही आगे निकलने के चक्कर में पूरी सड़क को घेर लेते है। सामने से आने वाले वाहनों को निकलने का कोई रास्ता नही मिलता है।
यहां रोजाना लगने वाला जाम लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। राकेश, अनिल, अवधेश आदि का कहना है कि क्रासिंग के दोनों तरफ अस्थाई डिवाइडर लगवाने से काफी हद तक राह आसान हो सकता है। डिवाइडर के एक तरफ आने वाले और दूसरी तरफ जाने वाले अपने अपने लेन से गुजर जायेगे और जाम भी नही लगेगा। बताया कि कई बार ओवरब्रिज की मांग की गई लेकिन आज तक नहीं पूरी हुई है। एसएचओ अक्षय कुमार ने कहा कि यातायात सुगम व सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ज्यादा दबाव वाले इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।