संभल : आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला, लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक कर बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पति से झगड़ा होने के बाद आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश

चन्दौसी (संभल), अमृत विचार। नगर के एक मुहल्ला निवासी महिला का पति से गुरुवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे क्षुब्ध होकर महिला आत्महत्या करने के लिए बहजोई रोड स्थित रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। महिला के पीछे पति भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और महिला को हटाने लगा। तभी महिला को रेलवे ट्रैक पर देखकर मुरादाबाद से आ रही मालगाड़ी को लोको पायलट ने रोक दिया। इसके बाद राहगीरों के समझाने पर महिला पति के साथ चली गई। इस बीच मालगाडी 15 मिनट तक फाटक के पास खड़ी रही।

मुरादाबाद से चन्दौसी आ रही मालगाड़ी के चलते फाटक गुरुवार दोपहर 12:15 पर बंद था। तभी एक 36 वर्षीय महिला रेलवे ट्रैक पर पहुंची। ट्रैक पर आती मालगाड़ी को देखकर सभी के होश उड़ गए। पति व अन्य लोग महिला को समझाकर हटाने में लग गए।

उधर, धीमी गति से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर लोगों को देखकर कुछ दूरी पर मालगाड़ी को रोक दिया। महिला के जाने के बाद मालगाड़ी रवाना हुई। जीआरपी थाना प्रभारी ने केएनसिंह ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से इनकार किया।

ये भी पढ़ें :  Lumpy Virus Outbreak : खुले में पड़े पशुओं के शव, दुर्गंध से लोग परेशान...प्रशासन अनजान

संबंधित समाचार