लखनऊ: सीएम, डिप्टी सीएम व मंत्री विधानमंडल सत्र के बाद जाएंगे विदेश, जानें वजह
अमृत विचार ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को रिझाने और उन्हें आमंत्रित करने के लिए विदेश जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यक्रमों में तब्दीली की गई है।
पहले मुख्यमंत्री को 28 नवम्बर को अमेरिका और ब्रिटेन के दौरे पर और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को 29 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक विदेश के विभिन्न शहरों पर रहना था। लेकिन अब मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री 5 दिसम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के बाद ही विदेश यात्रा पर जाएंगे। इन सभी का संशोधित कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
अधिकारियों के भी कार्यक्रम हो रहे हैं तैयार
अब अगले दिसम्बर महीने में 20 देशों के 21 शहरों में रोड शो का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और कुछ मंत्री रोड शो करने के अलावा विदेशी निवेशकों तथा विदेशी कंपनियों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ जाने के लिए शासन के अधिकारियों की सूची भी तैयार की जा रही है। मंत्रियों के साथ जाने के लिए ज्यादातर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों व सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। इस समिट के जरिए सीएम योगी ने यूपी में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है।
इसी लक्ष्य को पाने के लिए आयोजित ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट की तैयारियों के मद्देनजर 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नई दिल्ली में समिट की पूर्व भूमिका (कर्टेन रेजर) प्रस्तुत करेंगे। सुषमा स्वराज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में इसमें विदेशी के चार दर्जन राजदूत, 40 औद्योगिक कंपनियों के मुख्य प्रबंध निदेशक व नीति आयोग के सदस्य मौजूद रहेंगे।
