FIFA World Cup 2022: फीफा के कप्तानों के लिए बना ‘आर्मबैंड’ नहीं पहनेंगे जर्मनी के गोलीपर Manuel Neuer

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दोहा। जर्मनी के अनुभवी गोलकीपर मैनुअल नुएर विश्व कप मैचों में फीफा के कप्तानों के लिये आधिकारिक ‘आर्मबैंड’ पहनने का विरोध करेंगे। फीफा के कप्तानों के लिये चलाये गये इस अभियान में केवल कुछ चुनिंदा ‘स्लोगन’ वाले ही ‘आर्मबैंड’ (बाजू पर पहनने वाली पट्टी) पहनने की अनुमति दी जायेगी।

 इस अनुभवी गोलकीपर से जब जर्मनी के ट्रेनिंग शिविर में फीफा की इस नयी योजना का विरोध करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हां। ’’ विश्व कप के नियमों के अनुसार कप्तान के ‘आर्मबैंड’ को फीफा द्वारा अधिकृत किया जाना चाहिए और इन्हें फुटबॉल की शीर्ष संस्था द्वारा ही मुहैया कराया जाना चाहिए। लेकिन नुएर ने कहा कि वह ‘वन लव’ डिजाइन का ‘आर्मबैंड’ ही पहनेंगे, भले ही इसके लिये उन पर जुर्माना लगा दिया जाये।

ये भी पढ़ें:- भारत में भी दिखा FIFA World Cup Football का खुमार, खूब बिक रही टीमों की जर्सी

संबंधित समाचार