Bigg Boss 16: सलमान के सवाल पर इमोशलन हुईं निमृत, प्रियंका ने आग में  घी डालने का किया काम... 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

सलमान घर के सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते हैं कि ऐसा कौन है घर के इस भीड़ में खो गया है। सभी ने कहा सुबुंल। फिर सलमान ने कहा कि मैं उस कंटेस्टेंट का बात कर रहा हूं जिनका अपना ओपनियन पर वो सामने नहीं आतीं तो निमृत हैंड रेज करती हैं और कहती हैं मैं।

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के बीच क्या चल रहा है। यह एक तरह से समझ के परे है। घर में कौन किसका दोस्त है और कौन किसका प्यार। ये सब देख कन्फ्यूजन की स्थति पैदा हो जा रही है। निमृत दोस्ती निभाती है तो उनके साथ खेल हो गया। कहीं टू साइडेड फ्रैंडशिप तो उसमें वन साइडेड लव। कौन किसका है। घर में कौन किसका है समझना मुस्किल हो गया है। घर के हाई वोल्टेज ड्रामा को वीकेंड वार में सलमान भी समझने और समझाने की जुगत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-बंगाली अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन, कोलकाता अस्पताल में ली अंतिम सांस

भीड़ में कौन खो गया है

बिग बॉस मेकर्स ने वीकेंड का वार का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान घर के सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते हैं कि ऐसा कौन है घर के इस भीड़ में खो गया है। सभी ने कहा सुबुंल। फिर सलमान ने कहा कि मैं उस कंटेस्टेंट का बात कर रहा हूं जिनका अपना ओपनियन है पर वो सामने नहीं आतीं। तो निमृत हैंड रेज करती हैं और कहती हैं मैं। सलमान ने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि सीजन के शुरूआत में मैंने आपको, अपने कमांड को फॉलो कराते देखा है। इसके बात आप गौतम और सौंदर्या की फ्रैंड बनीं। आप वहां पर थर्ड डील बनकर रह गईं। निमृत ने इस बात को एडमिट किया और सलमान से सवाल का जवाब देते-देते इमोशनल हो गईं। तो सलमान उन्हें इनकरेज करते दिखाई दे रहे हैं।

सलमान ने प्रियंका को लगाई फटकार

सलमान खान ने अर्चना और शिव के फाइट को लेकर भी सवाल किया और प्रियंका को घेरा। सलमान ने प्रियंका पर तंज करते हुए सच्चाई का मूरत कहा। इसके बाद सलमान ने कहा जब घर में ऑलरेडी आग लगी थी आप आकर आग में घी डालने का काम कर रहीं थीं।

शिव- निमृत की दोस्ती रियल

वहीं प्रिंयका और अर्चना बेस्ट बेस्ट फ्रैंड मानी जा रहीं थी। प्रियंका, अर्चना के हर एक फाइट में उनका साथ देती थीं। लेकिन जब अर्चना की घर में वापसी हुई तो दोनों के बीच फाइट हो गया। इसके बाद एक टास्क में प्रियंका, अर्चना के बजाय अंकित का साथ देती हैं। घर में कौन किधर पाला बदल दे रहा समझ से बाहर है। जैसा कि निमृत के साथ यही हुआ कि वह दोस्ती में सिर्फ थर्ड डील बनकर रह जाती हैं। निमृत को दरकिनार ही कर दिया जाता है। हालांकि सलमान ने शिव और निमृत की फैंडशिप को रियल बताया। बाकी की दोस्ती को फेक दिखते बताया।

ये भी पढ़ें:-'Superstar of the Decade' अवार्ड से सम्मानित हुए रणवीर सिंह

 

संबंधित समाचार