खटीमा: लाखों की लकड़ी...शीशम सहित 64 कटे पेड़ों की लकड़ी प्रशासन ने कब्जे में ली

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे मझोला के मजगमी गांव में राजस्व विभाग की भूमि में दर्ज लाखों की शीशम आदि के पेड़ काटने के मामले में प्रशासन की टीम दिनभर पेड़ों की गिनती व जांच में जुटी रही। इस बीच शाम तक 164 पेड़ों की गिनती हो चुकी थी।

एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी पेड़ों की गिनती का कार्य जारी है। साथ ही मौके पर मिली लकड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसे तहसील में लाया जा रहा है। साथ ही जांच कर इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि सोमवार को राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया। दिन भर कटे पेड़ों की गिनती का कार्य जारी रहा। इस बीच शाम तक 164 कटे पेड़ों की गिनती की जा चुकी थी, अभी गिनती का कार्य जारी है। पूरी जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर, इतनी बड़ी तादात में पेड़ कटने का पहला मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को भी मौके पर राजस्व टीम होने से हड़कंप मचा रहा। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट पर सबकी निगाह है। 

संबंधित समाचार