तेल उत्पादन नहीं बढ़ाएगा सऊदी अरब, ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज ने अटकलों पर लगाया विराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रियाद। सऊदी अरब ने इस बात से इंकार किया है कि वह तेल उत्पादन में वृद्धि करने पर विचार कर रहा है। सऊदी प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट में देश के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान के हवाले से उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया गया है जिनमें कहा गया है कि सऊदी अरब तेल उत्पादन बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रहा है।

सलमान को उद्धृत करते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि तेल उत्पादक देशों के संघ (ओपेक) ने वर्ष 2023 के अंत तक 20 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करने का फैसला किया था जो अभी जारी है। यदि मांग और आपूर्ति में संतुलन लाने के लिए उत्पादन घटाने की जरूरत पड़ती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे। श्री सलमान ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया है कि सऊदी अरब की शाही सरकार ओपेक के अन्य सदस्य तेल उत्पादक देशों के साथ तेल उत्पादन पांच लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ाने को लेकर बातचीत कर रही है।

उन्होंने कहा कि तेल उत्पादक देशों ने ओपेक की बैठक के पहले ऐसे किसी निर्णय के बारे में कोई चर्चा नहीं की है। ओपेक में 13 देश सदस्य हैं और दस अन्य तेल उत्पादक देश उससे संबद्ध हैं। ओपेक की अगली बैठक चार दिसंबर को होने की संभावना है। इन तेल उत्पादक देशों ने पांच सितंबर को एक लाख बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन कम करने पर सहमति जतायी थी। तेल उत्पादक देशों का यह निर्णय वास्तव में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत करीब सौ डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बनाये रखने के इरादे से लिया गया था।

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : ब्राजील के खिलाड़ियों ने बनाई योजना, विश्व कप में प्रत्येक गोल पर करेंगे 'डांस'

संबंधित समाचार