मुरादाबाद: शादी में डांस करने को लेकर मारपीट, युवक को गोली मारी
गणमान्य ने लोगों ने रात में कराया फैसला, मंगलवार की सुबह युवक को मारी गोली
मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव में विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान युवकों में विवाद हो गया। जिसमें जमकर मारपीट हुई। शादी मेंअफरा-तफरी मच गई। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसी विवाद के चलते मंगलवार सवेरे दुकान पर बैठे युवक को गोली मार दी गई जो उसके पेट में लगी। इसके बाद आरोपी गाली -गलौज और जान से मारने की धमकी देकर कर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए।
बीरमपुर गांव के जसवंत सिंह पुत्र भीकम सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की देर रात उनके परिवार में विवाह समारोह चल रहा था। जिसमें डीजे पर डांस करने को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई । जिसके बाद गणमान्य लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह 7:30 बजे उसका बेटा संजीव बजरी- बजरफुट की अपनी दुकान पर बैठा था तभी दूसरे पक्ष के राजेश, संजीव और पवन पुत्र गण श्योराज सिंह और रितिक पुत्र विजय सिंह दुकान पर आए और उनके बेटे संजीव को गाली देने लगे।
इसके बाद राजेश ने तमंचा निकालकर उनके बेटे संजीव को गोली मार दी। पेट में गोली लगने के बाद संजीव घायल हो गया। फायर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल संजीव के पिता जसवंत की तहरीर पर राजेश ,संजीव और पवन पुत्र गण शिवराज सिंह के अलावा ऋतिक पुत्र विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जयंती पर याद किए गए मुलायम सिंह यादव, नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
