केंद्र से धन हासिल करने के लिए पिछली धनराशि के इस्तेमाल का हिसाब दे बंगाल सरकार: मिथुन चक्रवर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पुरुलिया। अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आए मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार चाहती है कि उसे भविष्य में ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से धनराशि मिले, तो उसे पूर्व में मिली धनराशि के उपयोग के बारे में प्रमाण पत्र जमा कराना चाहिए। पुरुलिया कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा यदि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में जीत हासिल करती है, तो स्थानीय लोगों की मांगों को पूरा किया जाएगा। चक्रवर्ती पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ से राज्यसभा सदस्य थे।

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा से एक नए रूप में सामने आए राहुल गांधी: सीएम गहलोत

हालांकि बाद में उन्होंने सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मौकों पर दावा किया है कि केंद्र सरकार 100-दिवसीय कार्य योजना और अन्य परियोजनाओं के लिए धन आवंटित नहीं कर रही है। इस बारे में चक्रवर्ती ने कहा, टीएमसी ने केंद्र सरकार पर धन नहीं देने का आरोप लगाया गया है, लेकिन जब तक वे आवास परियोजनाओं जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्व में दिए गए धन के उपयोग के बारे में प्रमाण पत्र प्रदान नहीं करते, तब तक सरकार को और धन कैसे आवंटित किया जा सकता है?

ये भी पढ़ें-  RJD ने कहा- उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग दायित्व का निर्वाह नहीं कर रहा

संबंधित समाचार