बरेली: स्नातक द्वितीय वर्ष के परिणाम न आने से परेशानी, तीन महीने पहले परीक्षा हुई थी समाप्त

तीन साल पहले पूर्व विधायक बहोरन लाल ने दिया मार्ग को बनाने का प्रस्ताव

बरेली: स्नातक द्वितीय वर्ष के परिणाम न आने से परेशानी, तीन महीने पहले परीक्षा हुई थी समाप्त

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा के करीब तीन महीने बाद भी स्नातक द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी नहीं कर सका है। इसके अलावा परास्नातक प्रथम वर्ष के भी कई परिणाम अटके हुए हैं। इसकी वजह से छात्रों के स्नातक तृतीय व परास्नातक द्वितीय वर्ष में प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं। इससे छात्रों के सत्र में भी देरी हो रही है, क्योंकि करीब छह महीने बाद ही अगले वर्ष की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूलों में भेजी गई गणित किट, पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं

स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम भी देर में जारी हुए थे। विश्वविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में परिणाम जारी किए जा सकते हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बुधवार को विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि विषम सेमेस्टर 2022 की परीक्षा और बीएससी कृषि ऑनर्स विषम सेमेस्टर 2022 का भी परिणाम जारी कर दिया है। एक दिन पूर्व पैरामेडिकल का परिणाम जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीएम आवास के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदकों में जगी आस, सरकार ने की स्वीकृत