बाराबंकी : जेट्रोफा का फल खाने से दर्जन भर से ज्यादा बच्चे बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया

अमृत विचार,बाराबंकी। थाना जैदपुर अंतर्गत एक गांव खेत में बथुई बीनने गए बच्चों ने जंगल में लगा एक जंगली फल खा लिया और साथ लेकर घर चले आए। जिसका स्वाद अच्छा लगने पर घर में मौजूद महिलाओं व आसपास की महिलाओं समेत दर्जनभर लोगों ने इसका सेवन कर लिया। जिससे उन सभी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ऐसे लोगों की संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक हो सकती है।

आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार चार बच्चों को उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना जैदपुर अंतर्गत चंदौली पुरवा गांव के लक्ष्मी पुत्री राम कैलाश (13), रंजना पुत्री मिथिलेश (7), गुड़िया पुत्री धनीराम, विक्की पुत्र मुन्नू प्रसाद(9) सहित अन्य बच्चे गांव के एक खेत में बथुआ बीनने गए थे।

जहां पास के जंगल में लगे जेट्रोफा( गांव में डीजल के पेड़ के नाम से प्रचलित ) के फल को तोड़कर कुछ बच्चों ने खा लिया। स्वाद अच्छा लगने पर सभी ने खाया और साथ लेकर घर चले आए। जिसे घर में मौजूद महिलाओं सहित आस पड़ोस के बच्चों व अन्य लोगों ने भी खा लिया। जिसके आधे घंटे बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। देखते-देखते लोग गंभीर होने लगे।

हालत यह बनी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों का इलाज तो गांव के आसपास के चिकित्सकों व घरेलू नुस्खे से हो गया। लेकिन गंभीर रूप से बीमार चार बच्चों को परिजनों ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों की निगरानी में बच्चों का उपचार चल रहा है।

संबंधित समाचार