जनरल असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ, कमर जावेद बाजवा की लेंगे जगह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद । लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को गुरुवार को पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ चुना गया हैवह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। पाकिस्तान सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह जानकारी दी है।

मरियम औरंगजेब ने बताया कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को चेयरमैन ऑफ द जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को आर्मी चीफ नियुक्त करने का फैसला किया है। जनरल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक बदनाम नाम माना जाता है। 

29 नवंबर को रिटायर हो रहे जनरल बाजवा 
पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 2016 में पाकिस्तान के आर्मी चीफ बने थे। उनका पहला कार्यकाल 29 नवंबर 2019 को खत्म हो गया था। हालांकि, बाद में उन्हें तीन साल का एक्सटेंशन मिला था। 61 साल के जनरल बाजवा का 29 नवंबर तक कार्यकाल है।

ये भी पढ़ें :  जॉन मैकफॉल ने 19 साल की उम्र में खो दिया था दाहिना पैर, अब अंतरिक्ष यात्री के रूप में हुआ चयन

संबंधित समाचार