बरेली: वक्फ की सम्पत्ति पर भू-माफिया ने दर्ज कराया अपना नाम, मुतवल्ली ने की एफआईआर की मांग

बरेली: वक्फ की सम्पत्ति पर भू-माफिया ने दर्ज कराया अपना नाम, मुतवल्ली ने की एफआईआर की मांग

बरेली,अमृत विचार। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार वक्फ सम्पत्ति पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भू माफियाओं ने वक्फ की सम्पत्ति पर अपना नाम नगर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया। बता दें सिविल लाईन पॉश कालोनी में वक्फ की बड़ी सम्पत्ति है। जिसके मुतवल्ली बरकत नवी खां हैं । उन्होंने अलीगढ़ के रहने वाले यूसुफ जमाल पुत्र जमाल अख्तर और उनका साथ देने वाले नासिर सईद लखनऊ निवासी और बरेली निवासी बी.एस. बागला के विरूद्ध वक्फ सम्पत्ति हड़पने की नियत से यूसुफ जमाल का नाम दर्ज करा लिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: जाम का झंझट होगा खत्म, फोरलेन के जरिए गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे दिल्ली-लखनऊ हाईवे

बरकत नबी खां का कहना है कि उक्त सम्पत्ति पीड़ित के दादा दादी अहमद नबी खां और सरवरी बेगम ने 1942 में वक्फ करवा कर इसका फायदा अपनी औलाद को देने के संबंध में कराया था। जो नगर निगम के रिकॉर्ड में 1944 से वक्फ में दर्ज है। 1944 से 1986 तक के रिकॉर्ड में उनके पिता रहमत नबी खां का नाम चला आ रहा है। रहमत नबी खां की मृत्यु के बाद मुत्तावली के भाई मुसर्रत नबी खां का नाम नगर निगम में दर्ज चला आ रहा है।

पिता और भाई का नाम नगर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज होने के बावजूद उसको हटाकर यूसुफ जमाल पुत्र जमाल अख्तर का नाम दर्ज करवा दिया। इस संबंध में बरकत नवी खां ने नगर आयुक्त बरेली और जिला अधिकारी, बरेली को अवगत करवाया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।  बरकत नवी खां ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर युसुफ जमाल, नासिर सईद, बीएस बागला के विरूद्ध एफआईआर दर्ज  कराने के लिए एसएसपी से शिकायत की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 370 करोड़ रुपये के बकायेदारों के खाते हुए एनपीए घोषित

 

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप