Vikram Gokhale Health Update : अभिनेता विक्रम गोखले ने खोली आंखें.. स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार, सामने आया हेल्थ अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुणे। अभिनेता अभिनेता विक्रम गोखले का दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में कई स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर इलाज चल रहा है। अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने शुक्रवार को कहा कि गोखले के स्वास्थ्य में धीमा लेकिन सुधार नजर आ रहा है। वह अपनी आंखें खोल रहे हैं और उनके हाथ-पैरों में हलचल है। संभवत: अगले 48 घंटे तक उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका रक्तचाप एवं हृदय की धड़कन ठीक हैं। 

बता दें कि गुरुवार को गोखले के परिवार के सदस्यों एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि वह गंभीर हालत में हैं और इलाज का उन पर असर नजर नहीं आ रहा है। 

गोखले ने इन फिल्मों में किया हैं काम
बता दें कि थियेटर, टेलीविजन और फिल्मों में समान रूप से काम करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत  'अग्निपथ' (1990), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'भूल भुलैया' (2007), 'नटसम्राट' (2015) और 'मिशन मंगल' (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म 'गोदावरी' है। 

ये भी पढ़ें :  Richa Chadha Controversy : 'वो हैं तो हम हैं', सेना का अपमान करने पर ऋचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार

संबंधित समाचार