पूरा रेल इंजन ही चुरा ले गए चोर... सुरंग खोदकर वारदात को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रोहतास। बिहार से चोरों के कारनाने का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर वारदात को कैसे अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने एक ऐसी सुरंग तैयार की, जिससे उन्होंने एक ट्रेन के इंजन को ही चुरा लिया और उसे बेच भी दिया।

यह भी पढ़ें- ब्राजील में मिला 'एलियन का हाथ'!, उड़ गए कपल के होश, आपने देखा क्या?

इसे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था चोरों ने 500 टन का वजनी पुल ही चोरी कर लिया था। पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर में चोरी किए गए रेल इंजन के पुर्जे एक कबाड़ी की दुकान में पाए गए। वहां एक बैग में मौजूद पुर्जे को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। फिलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों को जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए, ईसाइयों के त्योहार से करें परहेज, मौलाना कासमी

संबंधित समाचार