धोखाधड़ी : चेक का गलत इस्तेमाल कर निकाले पांच लाख रूपये, मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी : चेक का गलत इस्तेमाल कर निकाले पांच लाख रूपये, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। बिजनौर कोतवाली पुलिस ने खोई हुए चेक का इस्तेमाल करके खाते से पांच लाख रुपये निकालने के आरोप में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चेक से पैसा निकालने वाले आरोपी ने पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी किया।

सरवन नगर निवासी शम्भू पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया बिजनौर ब्रांच में अकाउंट है। जिसकी दो चेक 10 सितंबर को कहीं गिर गई थी। चेक खोने का पता शम्भू पाल को कई दिन बाद चला। बैंक की पासबुक अपडेट कराने पर खाते से पांच लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई।

बैंक अधिकारियों से पूछताछ किए जाने पर सिंगार नगर निवासी शशि कुमार पाल के बारे में पता चला। जिसने गुम हुई एक चेक लगा कर रुपये निकाले थे। किसी तरह से शशि पाल का मोबाइल नम्बर हासिल कर शम्भू ने बात की, लेकिन आरोपी ने रुपये और दूसरी चेक लौटाने से मना कर दिया। थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।