बुलंदशहर: बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटों के घर की कुर्की, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटों के घर की कुर्की हो रही है। हाजी अलीम के दोनों बेटे असद और जैद पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इसके अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने का भी आरोप है।

बता दें कि 5 दिसंबर 2021 को कोतवाली देहात के गांव भाईपूरा से एक शादी समारोह से लौटने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस की गाड़ियों के काफिले पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। गोली लगने से गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

संबंधित समाचार