मुरादाबाद : संविधान दिवस पर खाकी ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एसएसपी, एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण ने मातहतों को दिलाई संविधान की शपथ

पुलिस लाइन, एसएसपी कार्यालय के अलावा सभी थानों पर हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

मुरादाबाद,अमृत विचार। 72वें संविधान दिवस के मौके पर शुक्रवार को खाकी यानि कि पुलिस महकमे ने भारतीय संविधान की उद्देशिका पढ़ते हुए संविधान के प्रति अपनी आस्था व प्रतिबद्धता जताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस लाइन परिसर में मातहतों को संविधान के प्रति  सत्य व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। 

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में एसएसपी ने सबसे पहले संविधान निर्माता डा. भीमराव आबेडकर को याद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की विशेषता है कि देश के सभी नागरिकों को समान  अधिकार मिले हैं। कोई भी नागरिक छोटा या बड़ा नहीं है। संविधान देश को संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए अपने समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व समता का अवसर प्रदान करता है।

उस विधान सभा ने व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर 26 नवंबर 1949 को अनुपम संविधान देशवासियों को समर्पित किया।  एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने एसएसपी कार्यालय, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने एसपी सिटी कार्यालय पर मातहतों को संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण का आयोजन जिले के समस्त सर्किल अफसर कार्यालय व थानों में हुआ।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है संविधान- डीएम

संबंधित समाचार