VIDEO: कांस्‍टेबल की बहादुरी को देख हर कोई कर रहा तारीफ, जानें क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस के एक कांस्‍टेबल ने बहादुरी से एक चेन स्‍नैचर को पकड़ लिया, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शाहबाद डेरी थाने को सूचना मिली थी कि बाइक सवार चेन स्‍नैचर ने महिला की चेन खींच ली है। इसके बाद कांस्‍टेबल सत्‍येंद्र मौके पर पहुंचा था।

तभी उसने देखा कि अपने चेहरे पर रूमाल बांधे एक बाइक सवार उसके सामने से गुजर रहा है, लेकिन पुलिस को सामने देख कुछ डर भी रहा है। बस कांस्‍टेबल सत्‍येंद्र ने तुरंत उस बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि ऐसा करते हुए वे अपना संतुलन खो बैठे और उनकी बाइक उनसे छूट गई, लेकिन सत्‍येंद्र ने हिम्‍मत दिखाई और बाइक सवार को पकड़ ही लिया।

दिल्‍ली पुलिस के इस कांस्‍टेबल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने उसे हीरो कहा है तो किसी ने बहादुर। दिल्‍ली पुलिस ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लगेगा कि यह साउथ की किसी फिल्‍म का शूटिंग सीन है जो हकीकत में हो रहा है। दक्षिण भारत के सुपर स्‍टार्स की तरह ही कांस्‍टेबल सत्‍येंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधी को धर दबोचा।

संबंधित समाचार