VIDEO: कांस्टेबल की बहादुरी को देख हर कोई कर रहा तारीफ, जानें क्यों?
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने बहादुरी से एक चेन स्नैचर को पकड़ लिया, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शाहबाद डेरी थाने को सूचना मिली थी कि बाइक सवार चेन स्नैचर ने महिला की चेन खींच ली है। इसके बाद कांस्टेबल सत्येंद्र मौके पर पहुंचा था।
अपनी जान की परवाह किए बगैर शाहबाद डेरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया।
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2022
इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाए गए।
विधिक कार्यवाही जारी है।@dcp_outernorth#HeroesOfDelhiPolice pic.twitter.com/PceBbYpdYQ
तभी उसने देखा कि अपने चेहरे पर रूमाल बांधे एक बाइक सवार उसके सामने से गुजर रहा है, लेकिन पुलिस को सामने देख कुछ डर भी रहा है। बस कांस्टेबल सत्येंद्र ने तुरंत उस बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि ऐसा करते हुए वे अपना संतुलन खो बैठे और उनकी बाइक उनसे छूट गई, लेकिन सत्येंद्र ने हिम्मत दिखाई और बाइक सवार को पकड़ ही लिया।
दिल्ली पुलिस के इस कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने उसे हीरो कहा है तो किसी ने बहादुर। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लगेगा कि यह साउथ की किसी फिल्म का शूटिंग सीन है जो हकीकत में हो रहा है। दक्षिण भारत के सुपर स्टार्स की तरह ही कांस्टेबल सत्येंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधी को धर दबोचा।
