दुस्साहस : महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। सैरपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध कर रहे विकलांग पति को दबंगों ने डंडे से पिटाई की और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि बीते शनिवार को घर में बनी दुकान पर बैठी थी। इसी बीच दुकान के सामने स्थित चक्की पर मौजूद सुरेन्द्र उर्फ बंटू सिंह अश्लील टिप्पणी करने लगा। मना करने पर दुकान में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा।

शोर-शराबा के बाद मौजूद दिव्यांग पति बाहर आकर विरोध किया तो आरोपी सुरेन्द्र ने वहीं पर पड़े डंडे से उनकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि बीते 23 नवंबर को इस मामले में मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दबंगों ने अधिवक्ता को पीटा, चेहरे पर लगे छह टांके

 कुकरैल बंधे के पास कार सवार दबंगों ने अधिवक्ता की कार में पीछे से टक्कर मार दी। विरोध पर अधिवक्ता के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की आंख के पास छह टांके आए हैं। शिकायत के बाद गाजीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकीपुरम के वशिष्ठपुरम निवासी अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार सुबह अपनी कार से कोर्ट जा रहे थे। जैसे ही कुकरैल बंधे से आगे पुलिया के पास पहुंचे की पीछे से आ रही एक अल्टो कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

विरोध पर आरोपियों ने ओवरटेक करके कार सामने लगा कर गालियां देते हुए जमकर मार पीट की। इस बीच एक ने लोहे की नुकीले हथियार से चेहरे पर वार कर घायल कर दिया। चेहरे से खून गिरता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित घायल हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचा, जहां आंख के नीचे छह टांके लगे। गाजीपुर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार