मेरठ: चीनी मिल पहुंचे गन्ना मंत्री और आयुक्त, डीएम को दिए जांच के आदेश
मेरठ, अमृत विचार। मोहिउद्दीन चीनी मिल में शनिवार को लगी आग और चीफ इंजीनियर की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश जारी किए थे। रविवार सुबह गन्ना मंत्री व गन्ना आयुक्त चीनी मिल में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को आग लगने के कारणों का पता करने के लिए जांच के आदेश दिए। शनिवार दोपहर मोहिउद्दीन चीनी मिल में अचानक आग लग गई थीं। जिस, कारण चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा व छह अन्य कर्मचारी झुलस गए थे। अस्पताल में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: बेशकीमती खैर के पेड़ों को काटते चार माफिया पकड़े, लाखों रुपये में है लकड़ी की कीमत
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जाहिर करते हुए अपर मुख्य सचिव चीनी को जांच कराने के आदेश जारी किए थे। रविवार सुबह गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण व गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी चीनी मिल पहुंचे। उन्होंने आग लगने वाली जगह का निरीक्षण किया। गन्ना मंत्री ने आग से कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर जानकारी ली।
चीफ इंजीनियर के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा की मौत पर दुख जताया। उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए मुआवजे का आश्वासन दिया। साथ ही किसानों से कहा मिल को जल्दी ठीक कराकर पेराई सत्र शुरू किया जायेगा। किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को आग लगने के कारणों की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
पास की चीनी मिल में डाल सकते हैं गन्ना
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल पहुंचे गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने किसानों से कहा कि उन्हें दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मिल में पड़े गन्ने और गन्ना लेकर आने वाले किसानों का गन्ना तुलवाकर दूसरी मिल में भेजा जायेगा। भुगतान भी समय से होगा। चीनी मिल को ठीक होने में लगभग डेढ़ से दो हफ्ते लग सकते हैं। वहीं, चीनी मिल पर चले आ रहे करोड़ों के बकाए को लेकर किसानों ने गन्ना आयुक्त का घेराव किया और जल्द भुगतान कराने की मांग की। गन्ना आयुक्त ने किसानों को आश्वासन देते हुए जल्द भुगतान कराने की बात कहते हुए शांत कराया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: उपचुनाव से पहले रालोद को झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान में संगठन मंत्री समेत कई दिग्गज भाजपा में शामिल
