दक्षिण कोरिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सोल। दक्षिण कोरिया के गैंगवोन प्रांत में रविवार को अमेरिका निर्मित एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। योन्हाप न्यूज एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार अमेरिका निर्मित सिकोरस्की एस-58टी हेलीकॉप्टर यांगयांग के तटीय काउंटी में स्थानीय समयानुसार लगभग 10:50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्सों में आग लग गई। घटना के तुरंत बाद एक हेलीकॉप्टर, 28 यूनिट उपकरण और 114 बचावकर्मी व अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचे।

Image

समाचार एजेंसी ने बताया कि जापानी अधिकारियों द्वारा किराए पर लिया गया हेलीकॉप्टर त्रासदी के समय क्षेत्र के चारों ओर उड़ रहा था और आग के लिए जंगल की जांच कर रहा था। प्रारंभ में, केवल दो लोग - एक 71 वर्षीय पायलट और एक 54 वर्षीय मैकेनिक - दुर्घटना के समय उस पर सवार माने जा रहे थे। बाद में बचाव दल को घटनास्थल पर पांच शव मिले। निगरानी कैमरे के फुटेज ने कथित तौर पर संकेत दिया कि सभी पांच लोग हेलीकॉप्टर पर सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई प्रधान मंत्री हान डक-सू ने स्थानीय अधिकारियों को दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया। 

पिछले दो वर्षों में दक्षिण कोरिया में यह चौथी हेलीकॉप्टर दुर्घटना है, और सभी चार दुर्घटनाओं में अमेरिकी निर्माता सिकोरस्की एयरक्राफ्ट द्वारा बनाए गए विमान शामिल हैं। अप्रैल 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अप्रैल 2022 में, एस-92 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो सह-पायलट मारे गए और एक मैकेनिक लापता हो गया। एक अन्य सह-पायलट को बचा लिया गया। मई 2022 में एक वन अग्निशमन हेलीकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के कप्तान की मौत हो गई और एक सह-पायलट व एक मैकेनिक घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:- बिना क्रिकेट खेले नरेंद्र मोदी का गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज, इसे कहते हैं जनता सब देख रही

संबंधित समाचार