बाजपुर: साझेदार बनाकर रकम हड़पने का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

बाजपुर, अमृत विचार। जिले के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मौखिक साझेदार बनाकर मार्ग निर्माण में लाखों रुपये खर्च करवाने व झांसे में लेकर एक करोड़ रुपये हड़पने का अरोप लगाया है। ग्राम हजीरा निवासी गुरदीप सिंह पुत्र राम सिंह ने तहरीर में बताया कि ग्राम नमूना दियोहरी निवासी हरस्वरूप पुत्र चुन्नीलाल उसके पास आया। उसने उसे बताया कि उसने एक सड़क शिवपुरी छोटूपुरा में पट्टे पर ली है। लेकिन उसके पास रुपये नहीं हो हैं। अगर वह चाहे तो आर्थिक मदद करके इस काम में साझेदार बन सकता है।

इस पर गुरदीप ने जुलाई 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक आरोपी की बात पर विश्वास कर इस कार्य में कुल 36 लाख रुपये खर्च कर दिए। आरोप है कि हरस्वरूप ने उसे एक करोड़ 80 लाख रुपये का ठेका बताया था। जिसमें काम होने के बाद आरोपी महालक्ष्मी कंपनी से 68 लाख रुपये ले आया।

आरोपी ने गुरदीप के पीछे ही सारा रुपया ले लिया और उसके पास केवल 35 लाख रुपये ही पहुंच पाए। आरोप है कि उसने हरस्वरूप के खिलाफ बरहैनी पुलिस चौकी में तहरीर दी थी, जिसके चलते 7 जनवरी 2021 को पंचायत करके शेर सिंह, रघुवीर सिंह, हरवंश सिंह, ओमकार सिंह, लाल सिंह आदि के सामने हरस्वरूप ने उसे पांच लाख रुपये के तीन चेक दे दिए।

पंचायत में हरस्वरूप ने स्वयं स्वीकार करते हुए कहा कि इस कार्य से 41 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। कहा कि जो चेक दिए गए हैं, बैंक से पैसा न होने के कारण गुरदीप सिंह के पास मौजूद हैं। पीड़ित ने तहरीर में यह भी कहा कि आरोपी हरस्वरूप द्वारा उसे झांसे में लेकर कोई अज्ञात व्यक्ति के खाते में एक करोड़ रुपया डलवा लिया, जिसे बाद में उसने हड़प लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार