इटावा: छह कार्यालय मिले बंद, जिम्मेदार कर्मचारियों का रुकेगा एक दिन का वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, इटावा। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्देश दिए थे कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे। डाक रिसीव करने के लिए कोई एक कर्मचारी मौजूद रहेगा। इस आदेश के बावजूद रविवार को जिले के छह प्रमुख कार्यालय बंद मिले।

जिनके कारण मतदान संबंधी ड्यूटियां रिसीव नहीं कराई जा सकीं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए इन कार्यालयों में डाक लेने के जिम्मेदार कर्मचारियों का 27 नवंबर का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बंद मिले कार्यालयों में जिला पूर्ति कार्यालय, अधिशासी अभियंता निकली गंग नहर भोगनीपुर प्रखंड, अधिशासी अभियंता निचली गंग नहर इटावा प्रखंड, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रभागीय लोंगिग प्रबंधक तथा अधिष्ठाता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियर शामिल हैं।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने निर्देश दिए हैं कि कार्यालय खोलकर डाक रिसीव करने के लिए जिन कर्मचारियों की जिम्मेदारी थी उनका 27 नवंबर का वेतन रोक दिया जाए। 

उन्होंने यह भी कहा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर निर्वाचन के दौरान अवकाश दिवस में डाक प्राप्त करने के लिए एक कर्मचारी को अनिवार्य कार्यालय में रखा जाए और उसे नामित कर दिया जाए।  इससे निर्वाचन के कार्य में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

संबंधित समाचार