गोरखपुर : राजनीति नहीं, धर्म व संस्कृति से मेरा सरोकार : कन्हैया लाल मित्तल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गोरखपुर । 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' और 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग सजने लगा है' जैसे गानों से पूरे देश में धूम मचाने वाले राजस्थान मूल के भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल ने कहा है कि उनका सरोकार राजनीति से नहीं, सिर्फ धर्म-संस्कृति और धर्म की बात करने और उस राह पर चलने वालों से है। यूपी के विधानसभा चुनाव में मेरा गाना 'जो राम को लाए हैं' भी इसी उद्देश्य में समाहित था।

कन्हैया लाल मित्तल सोमवार को डुमरियागंज के एक कार्यक्रम में रवाना होने से पूर्व गोरखपुर में थे। गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जो नेता धर्म की बात करेगा, उसकी बात दुनिया तक पहुंचाउंगा। इसी संकल्प के अनुरूप श्रीराम की शक्ति से ही उनका गाना राम और संत (योगी आदित्यनाथ) के मिलन के चलते लोकप्रिय हुआ गाना। हम तो राजनीति से इतर गाते फिरते हैं, 'ना फूल के बंदे हैं, ना हाथ के बंदे हैं। जो राम के बंदे हैं, हम उनके बंदे हैं।' 

कन्हैया लाल मित्तल ने कहा कि वह पहली बार गोरखपुर आए हैं। यहां गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर तथा इस शहर के विकास को देखकर अभिभूत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एक निस्वार्थ संत से श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता कोई और नहीं हो सकता।

संबंधित समाचार