बहराइच: मनरेगा मजदूरों ने काम दिलाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: मनरेगा मजदूरों ने काम दिलाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। जिले के मनरेगा मजदूर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभी गांव में काम दिलाने और जेसीबी का संचालन बंद किए जाने की मांग की।

मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राम लोचन वर्मा की अगुवाई में सभी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में सभी ने लिखा है कि गांव में विभिन्न कार्यों के लिए मनरेगा मजदूरों को रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा स्मार्ट फोन, दो सौ रुपये का डाटा कर सकेंगी खर्च

लेकिन इस समय अब मनरेगा मजदूरों के बजाए ग्राम प्रधान जेसीबी से काम करवा रहे हैं। गांवों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा समय से भुगतान कराने, जाब कार्ड नवीनीकरण और कार्य स्थल पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। डीएम ने सभी को कार्यवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे।