गौतम बुद्ध नगर: पुलिस वैन को टक्कर मारने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर डीजल चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के वाहन को टक्कर मारकर उन्हें घायल करने के मामले में फरार चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 

दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक राधा रमन सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुछ लोग सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर रहे थे, तभी वहां पर गश्त करती हुई पुलिस की वैन पहुंची।

पुलिसकर्मियों ने डीजल चोरों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे वाहन में टक्कर मार कर भाग गए। इस घटना में दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों शौकीन, नजाकत, मुस्ताक और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। 

संबंधित समाचार