सेबी ने किया एफपीआई, सामाजिक शेयर बाजार पर सलाहकार समिति में बदलाव
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और सामाजिक शेयर बाजार से संबंधित अपनी सलाहकार समितियों का पुनर्गठन किया है। सेबी ने अपनी एफपीआई सलाहकार समिति में फेरबदल करते हुए कहा कि पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया अब 16 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता करेंगे।
ये भी पढ़ें - ओएनडीसी, खाता एग्रीगेटर, लॉजिस्टिक बदलाव से होंगी अहम आर्थिक गतिविधियांः नीलेकणि
पहले इस समिति की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम कर रहे थे। बाजार नियामक ने बताया कि जीआईसी के प्रबंध निदेशक च्यू हाई जोंग और जेपी मॉर्गन के माइकल ड्रमगूले को इस समिति में शामिल किया गया है।
सेबी ने सामाजिक शेयर बाजार से संबंधित समिति में समुन्नति फाइनेंशियल इंटरमीडिएशन एंड सर्विसेज के संस्थापक एवं सीईओ अनिल कुमार, सस्टेनेबिलिटी (एचसीएल टेक) के वैश्विक प्रमुख संतोष जयरामन, गाइडस्टार इंडिया की संस्थापक एवं सीईओ पुष्पा अमन सिंह और बीआईएल रायर्सन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इनक्यूबेटर फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक हेमंत गुप्ता को शामिल किया है।
मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन और इन्फोसिस के पूर्व निदेशक टीवी मोहनदास पई, ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया की एमडी रूपा कुडवा; और बीएआईएफ विकास शोध फाउंडेशन के गिरीश जी सोहानी अब समिति का हिस्सा नहीं हैं।
इस 18 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता अब ग्रासरूट रिसर्च एंड एडवोकेसी मूवमेंट (जीआरएएएम) के अध्यक्ष आर बालासुब्रमण्यम करेंगे। पहले इसके प्रमुख इशात हुसैन (एसबीआई फाउंडेशन के निदेशक और टाटा संस के पूर्व वित्त निदेशक) थे।
ये भी पढ़ें - मार्च 2024 तक होगा एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण, टाटा समूह ने की घोषणा
