बरेली: मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अधिकारी दे रहे हैं गलत सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्षद दीपक सक्सेना ने महापौर को अवगत कराया कि वार्ड सैदपुर हॉकिंस में दो मुख्य सड़क लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व टेंडर होकर स्वीकृत हो गई थी। परंतु ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। जिससे क्षेत्रीय जनता को असुविधा होती है एवं उनमें बहुत रोष व्याप्त है और नगर निगम की तथा मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सालों और पत्नी की पिटाई से क्षुब्ध बार्बर ने फांसी लगाकार की आत्महत्या 

पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर स्वयं एक शिकायत नर्सरी रोड से सैदपुर जूनियर हाई स्कूल सड़क सुधार कार्य बीच में छोड़े जाने की शिकायत की थी, जिसके ठेकेदार  सिपट्टर सिंह है।

1

उसको निस्तारित करते हुए आख्यान में नगर निगम के अधिकारियों ने दूसरी सड़क का हवाला देते हुए लिखा कि उस सड़क का आंगणन कर लिया गया और पत्रावली तैयार की जा रही है जबकि शिकायत सड़क निर्माण कार्य बीच में छोड़े जाने की थी।

Capture

इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए चीफ इंजीनियर से तत्काल पत्रावली निरीक्षण कर ठेकेदार तथा संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया था तथा लाजपत नगर कॉलोनी की सड़क सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए ठेकेदार जेपी भाटिया को नोटिस देने को कहा। अधिकारी शिकायत का निस्तारण करने के बदले गुमराह करने में लगे हुए हैं। कहने को मामला महापौर से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: साइकिल स्टैंड से गायब रहा ठेकेदार का स्टाफ, सोमवार को हुई थी मोबाइल और पर्स चोरी की घटना

संबंधित समाचार