अमेरिका: झील में डूबने से तेलंगाना के दो छात्रों की मौत, शोक में परिवार

अमेरिका: झील में डूबने से तेलंगाना के दो छात्रों की मौत, शोक में परिवार

हैदराबाद। पिछले सप्ताह अमेरिका में एक झील में डूबने वाले तेलंगाना के दो भारतीय छात्रों के परिवार के सदस्य को अब उनके शवों के यहां पहुंचने का इंतजार है। मृत छात्र उथेज कुंटा के एक परिजन ने कहा कि शवों के शुक्रवार को घर पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता

कुंटा (24) के पिता वारंगल के निकट रहते हैं और एक सरकारी कर्मचारी हैं जबकि उसकी मां गृहिणी हैं। परिजन ने बताया कि बेटे के असामयिक निधन से दोनों बेहद दुखी हैं। उन्होंने बताया कि पेशे से दांतों के डॉक्टर कुंटा अमेरिका में हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स में एमएस कर रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसका पाठ्यक्रम शुरू हुआ था।

उन्होंने कहा कि कुंटा और उनके साथ पिछले सप्ताह झील में डूबने वाला उसका दोस्त शिवा केल्लिगरी हैदराबाद में भी घनिष्ठ मित्र थे। शवों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और शवों के शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि परिवार ने मदद के लिए कुछ नेताओं और अन्य लोगों से संपर्क किया था।

पुलिस के मुताबिक तेलंगाना निवासी दो भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में ‘थैंकगिविंग सप्ताहांत’ के दौरान डूबकर मौत हो गई। ‘मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल’ ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है। छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है।

ये भी पढ़ें - ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इफ्फी के जूरी प्रमुख का बयान कश्मीरी हिंदुओं का अपमान: प्रमोद सावंत

ताजा समाचार

मुख्तार अंसारी ने लखनऊ में बसाये थे 'मिल्की मुसलमान', बेशुमार रुपया और कीमती जमीनों को बनाया टारगेट 
सुलतानपुर: गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि मामले की कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, महात्मा गांधी से जुड़ा है मामला!
हल्द्वानी: कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, उठाए कई सवाल
प्रबुद्धजन सम्मेलन : अमरोहा में सीएम योगी बोले-आपका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है
मुजफ्फरनगर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
शाहजहांपुर: किराया मांगा तो दबंग ईट भट्ठा मालिक ने खड़ा करा लिया ट्रैक्टर और गारा बनाने वाली मशीन