आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, गीडा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
गोरखपुर, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथब आज गोरखपुर आएंगे, यहां वे गीडा के स्थापना दिवस पर गीडा कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 504 करोड़ रुपये के निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इसके साथ ही प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री जैसी करीब 260 करोड़ रुपये लागत वाली 49 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में 1200 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। अपने भ्रमण कर्यक्रम के दौरान सीएम योगी उद्यमियों को भी सम्बोधित करेंगे।
